Assam Police-बिहार पुलिस जिस बात पर घर से उठा ले जाएगी, असम पुलिस वो करने पर सुरक्षित घर छोड़ आएगी।
Assam Police-:
बिहार में शराबबंदी है। शराब पीने पर पुलिस केस हो जाता है। शादी-पार्टी हो या आने वाले नए साल का जश्न हो, बिहारवासियों के लिए तोह माहौल ‘ड्राई’ ही है। तोह वही असम पुलिस ने एक अनूठा फैसला लिया है। असम पुलिस का मानना है की सेलिब्रेट करने का अधिकार सबका है इसलिए नए साल के जश्न पर ‘हम करते है कुछ प्रबंद’ स्टाइल में असम पुलिस ने जयादा ड्रंक होने पर लोगो को घर छोड़ने का इंतेज़ाम किया है।
असम के बिश्वनाथ जिले में प्रशासन और पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। साल के आखिरी दिन की पार्टियों में जिन लोगों ने थोड़ी ज्यादा पी ली हो, वह इन हेल्पलाइन नंबर पर बात करके घर छोरडने की मदद मांग सकते है।
इस बारे में विश्वनाथ जिले की एसपी लीना डोले ने जानकारी दी ह। उन्होंने कहा है की यह पहले नए साल के जश्न में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के मद्देनज़र शुरू की गई है। पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए है वो है 9854684760 और 9954758961
मीडिया से बात करते हुए एसपी लीना डोले ने कहा ‘हर किसी को 31 दिसंबर की रात जश्न मनाने का अधिकार है। जश्न के दौरान अगर किसी को ड्रिंक करने के बाद परेशानी होती है और वे घर या कही दूसरी जगह जाने में खुद को प्रशासन की मदद से गाड़ियों का इंतेज़ाम किया है’।
असम पुलिस के इस कदम का ये मतलब कतई नहीं है की शराबनोशी को बढ़ावा दे रही ह। ये तो एक्सीडेंट और पीने के बाद झड़पों को कम करने के लिए लिया गया फैसला है।
राज्य पुलिस ने तो एक मज़ेदार टवीट में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के लिए अलग डीजे की वव्यवस्था की बात की है। नहीं समझे ? अलग डीजे की व्यवस्था माने लॉकअप में डालने की व्यवस्था।
ब्रेकिंग न्यूज़, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइव, ट्विटर हैंडल फॉलो करे और इंस्टाग्राम पर जुड़े
Happy New Year 2022 Wishes with Quote, Images and Shayari
Assam Police Assam Police Assam PoliceAssam Police Assam Police