1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक हजरत शहीद पीर दुल्लेशाह बाबा का उर्स मनाया जाएगा..
पाली..दरगाह हजरत शहीद पीर दुल्लेशाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स 1 नवम्बर 2024 से गाँव चोटिल मे हर साल कि तरह इस साल भी पुरी अकिदत से मनाया जाएगा।
दरगाह कमेटी के प्रवक्ता जीशान अली रंगरेज ने बताया कि 1 नवम्बर को नाँत ख्वाँनी और तकरीर का प्रोग्राम होगा जिसमे मौलाना हजरत आसिफ रज़ा सैफी तकरीर करेगे।
और 2 नवम्बर को कव्वाली का आयोजन होगा जिसमे पगड़ी बंद कव्वाल तौसिफ रिजवान रोशन (जोधपुर) और रईस मियाँ (दिल्ली) कलाम पेश करेगे। उर्स कि अन्य व्यवस्थाओ मे सदर अमजद अली रंगरेज कि देखरेख ये पुरी कमेटी लगी हुई है।जिसमे टेन्ट लाईट मोबाइल टायलेट सहित अन्य व्यवस्थाओ को अंतिम रुप दिया जा रहा है।
मेला संयोजक नुर अली रंगरेज ने बताया कि क्षेत्र के सबसे बड़े मेलो मे इस उर्स मेले का शुमार होता है जहाँ जोधपुर,सिरोही,जालोर, नागौर सहीत पाली जिले से बड़ी संख्या मे जायरीन अपने अकिदत के फुल पेश करने दरगाह पर आते है और मेले का आनंद लेते है। मेले मे टेन्ट का एक छोटा मोटा शहर बस जाता है।
जहाँ लोग मेले मे लगने वाले विभिन्न प्रकार के झुलो, खाने कि दुकानो सहीत कपडे,खिलोने चुड़ी कंगन कि दुकानो का बाजार लग जाता है जहाँ पर खरीदारी करते है।
मेला आयोजन मे दरगाह सदर अमजद अली रंगरेज,मुस्लिम समाज सदर हकिम भाई,मेहबूब टी,जहीर मकराणी,हाजी रफिक गौरी , एडवोकेट साबिर खान,असलम खान,शाहिद पिनू,उमर भाई लौहार,शरीफ भाई ,अजीज फौजदार सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग लगे हुए है।