सोजत मे जमीनी विवाद मे बुजुर्ग कि हत्या,हमलावर मोके से हुए फरार..

सोजत मे जमीनी विवाद मे बुजुर्ग कि हत्या,हमलावर मोके से हुए फरार..

सोजत सिटी .. क्षेत्र के बिलाड़िया गेट के बाहर स्थित खेत मे काम कर रहे एक बुजुर्ग कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी और मोके से फरार हो गये।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जमीन विवाद को लेकर है आज दोपहर मे बुद्धाराम घाँची उम्र 70 वर्ष बिलाड़िया गेट के बाहर गाँव मेव कि तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित एक खेत मे काम कर रहे थे ।

तभी हमलावर खेत मे पहुँचे और जमीन को लेकिन झगड़ा किया झगड़ा बढने पर मेहँदी कि फसल कि कटाई मे काम आने वाले लकड़ी के बेवले से हमला कर बुद्धाराम कि हत्या कर दी और मोके से फरार हो गये।

सुचना के बाद सोजत डिएस पी अनील सारण और थाना प्रभारी कपुराराम चौधरी के साथ सब इन्पेक्टर किशनाराम विश्नोई मोके पर पहुचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया और हत्या कि जाँच शुरू कर दी।

 घटना के बाद मोके पर भारी संख्या मे लोगो कि भीड़ जमा हो गयी।