सोजत बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे समीक्षा बैठक..
सोजत सिटी..स्थानीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में यूसीईईओ दिवीतीय अधिनस्थ सरकारी एवं निजी उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों की समीक्षा बैठक प्रधानाचार्या श्रीमती श्यामा चारण की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें परीक्षा पर चर्चा,यू डाईस, अपार आईडी, मतदाता दिवस, वार्षिक उत्सव, कर्मयोगी पंजीयन,राज श्री, ज्ञान संकल्प,आईपीआर,एस एन ए,एक भारत श्रेष्ठ भारत, सामुदायिक जागृति,बाल समारोह, मीना ,राजू मंच रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण सहित अन्य जानकारियां दी गई।
एवं अपडेट ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके उप प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम देवी लोढ़ा, प्रधानाचार्य मोहनलाल भाटी,बिलाडियागेट संस्था प्रधान जगदीश चंद्र वर्मा, राउप्रावि नंबर 2 चेतन व्यास, राप्रावि नंबर 4 सुमन हलकिया, राकेश सैन,धीरज,
सहित बिरला इंटरनेशनल,गुलाब बाई मेहता, आलोक विधा मंदिर,कमला एजुकेशन, नूरानी, न्यू लक,स्प्राइट द ब्राइट, योगेश कुमार, वीरेंद्र श्रीमाली, हाफिज,रेखा माथुर,विश्वनाथ प्रवीण शर्मा, हर्षवर्धन, आदि उपस्थित थे।
वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास कि रिपोर्ट