सोजत प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर कार्य शुरू हुआ..
सोजत सिटी.. मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के पाँच जिला स्तरीय सफल कार्यक्रमो को करवा चुकी कमेटी के अध्यक्ष रहे युनुस खान ने इस बार उस कमेटी से इस्तीफा दे कर एक नया कार्यक्रम आयोजित करने पर काम शुरू कर दिया है।
वो लगातार सोशल मिडिया पर पोस्ट कर के कार्यक्रम कि सुचना आमजन को दे रहे है।
आज news28 ने युनुस से उनकी इन पोस्टो को लेकर चर्चा कि, जिसमे युनुस ने सोजत प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने कि बात कही।
उन्होंने कहा वे कार्यक्रम को लेकर पुरी तरह गंम्भीर है, और इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने शहर के प्रबुद्धजनो से इसके बारे मे चर्चा कर अपने विचार उनके सामने रख दिये है।
उन्होंने कार्यक्रम को अपना पुरा समर्थन दिया है और यथासंभव हर मदद का भरोसा दिलाया है। कार्यक्रम कि रूपरेखा उन्हें पसंद आयी है,कार्यक्रम को लेकर उन्होंने भी अपने सुझाव दिये है जिस पर युनुस नयी कमेटी का गठन कर कार्यक्रम के आयोजन कि तारीख का एलान जल्दी कर देगे।
युनुस ने कहा इस तरह का कार्यक्रम शहर मे पहली बार एक भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
जिसमे सम्मान समारोह के साथ मनोरंजन के लिए एक बड़ी आर्केस्ट्रा टीम होगी जो दर्शकों के मनोरंजन के लिए स्वर लहरीया बिखेरती रहेगी साथ हि सम्मान के लिए आधुनिक मंच सजाया जाएगा जिसमे डिजिटल लेजर लाईट और आधुनिक साउंड सिस्टम आकृषण का केन्द्र होगे।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल होने के लिए वे कई मशहूर हस्तियों से सम्पर्क कर रहे जो कार्यक्रम कि शोभा मे चार चाँद लगाएगे।
युनुस ने कहा कि जल्दी ही कार्यक्रम कि तारीख फाईनल कर के प्रोग्राम सम्बधी पुरी जानकारी शहर वासियो के साथ शेयर करेगे।