शहर का चौपाटी कहलाने लगा है चाँदपोल गेट स्थित शौर्य स्मारक के आस पास का क्षेत्र..
सोजत का चौपाटी कहा जाने वाला चांदपोल गेट शाम होते ही गुलजार हो जाता है, गणेश पार्क के पास शौर्य स्मारक अमृत महोत्सव के तहत 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरक पहल पर बनाया गया था।
स्मारक के चारों ओर शाम होते ही युवक - यूवतियों एवं बच्चों की भीड़ बढ़ जाती है लोग सपरिवार प्रचंड शीत लहर के बीच इस चौपाटी पर फास्ट फूड , गर्म केसर पिस्ता युक्त मलाईदार दूध ,पानी पुरी गुलकंद कुल्फी, तो कोई स्पेशल पान कुल्फी तो कोई दही बड़े एवं चाट का चटकारा लेता नजर आता है ।
अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हर शहर हर कस्बे में इस प्रकार के शौर्य स्मारक बनाए गए थे सोजत में भी चांदपोल गेट के बाहर यह शौर्य स्मारक 2023 में बना। कभी सुनसान रहने वाला यह इलाका आज चहल-पहल और व्यस्ततम इलाका नजर आता है ।
शौर्य स्मारक गणेश पार्क के चारों तरफ शाम होते ही थडिया सजने लगती है 30 से 40 थडिया यहां पर शाम को नजर आती है जहां पर भीड़भाड़ नजर आती है ।
कई फास्ट फूड की सुगंध तो कहीं केसर पिस्ता युक्त दूध की खुशबू तो कई ऑरियो लीची ,वनीला ,एप्पल ,चॉकलेट बटरस्कॉच शेक लेकर सपरिवार लोग आनंद उठाते नजर आते हैं ।
उल्लेखनीय है कि एसबीआई, एचडीएफसी,दी पाली सेंट्रल बैंक,से लेकर शहर की प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूले एवं पाश कालोनी से घिरा यह क्षेत्र आज सोजत के सर्वाधिक चहल-पहल वालें क्षेत्र में माना जाता है।
यहां शौर्य पार्क में 50 फीट से भी ऊंचा तिरंगा आन-बान शान से लहरा रहा है ,इसके पास ही लाखों रुपए की हाई मास्ट लाइट चारों ओर रोशनी भी करती है।
शौर्य स्मारक में पार्क के दोनों तरफ तनी हुई तोंपे इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है तो बीचो-बीच राइफल के चाकू की धारदार नोक पर सैनिक की टोपी वीरता का संदेश देती है ।
इनका कहना--
1.चेतन व्यास, सचिव अभिनव कला मंच-- यह क्षेत्र सुनसान हुआ करता था, आज यह गुलजार है ,नगर पालिका द्वारा यहां सेल्फी प्वाइंट बना दिया जाए तो उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।
2.अनोप सिंह लखावत, अध्यक्ष भारत विकास परिषद् -- यह क्षेत्र सोजत की चौपाटी कहलाता है शाम को सपरिवार लोग यहा टहलने के लिए आते हैं इसे पिकनिक कारीडोर के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।