राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्यामा चारण का बहुमान किया..
सोजत सिटी..बालिका शिक्षा, महिला सशक्तीकरण एवं कौशल विकास के क्षेत्र में सराहनीय सहयोग प्रदान करने पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्यामा चारण का बहुमान किया गया ।
इस मौके वी सोच महाविद्यालय के आसिफ,विजय लक्ष्मी,भावना, अभिनव कला मंच सचिव चेतन व्यास, उप प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम देवी लोढ़ा, प्रधानाचार्य मोहनलाल भाटी,बिलाडियागेट संस्था प्रधान जगदीश चंद्र वर्मा, राप्रावि नंबर 4 सुमन हलकिया,
राकेश सैन,धीरज,सहित बिरला इंटरनेशनल,गुलाब बाई मेहता, आलोक विधा मंदिर,कमला एजुकेशन, नूरानी, न्यू लक,स्प्राइट द ब्राइट, योगेश कुमार, वीरेंद्र श्रीमाली, हाफिज,रेखा माथुर,विश्वनाथ प्रवीण शर्मा, हर्षवर्धन, आदि उपस्थित थे।
वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास कि रिपोर्ट