प्रयागराज में 144 साल बाद भरने वाले महाकुंभ में सोजत के टेन्ट व्यवसायी मुकेश टाँक ने लहराया शहर का परचम...
सोजत..प्रयागराज में 144 साल बाद भरने वाले महाकुंभ में सोजत का परचम भी शानदार लहरा रहा हैं।
सोजत के युवा उर्जावान टैंट व्यवसायी मुकेश टांक ने टैंट एंव डोम लगाकर महाकुंभ को सोजत वासियों के लिए यादगार बनाने का सफल प्रयास किया है।
एवं अपने गुरु महाराज के मार्गदर्शन में अशोका हाउस टेन्ट हाउस द्वारा नब॔दा टेंट डेकोर एंड इंवेट द्वारा टेंट लगाए हैं ताकि श्ररदालु लाभान्वित हो सके उल्लेखनीय है ।
कि समय समय पर मुकेश टांक ने सामाजिक सरोकारों के तहत सोजत क्षेत्र वासियों को लाभान्वित किया है।
पूर्व में भी प्रदेश मे पडी भीषण गर्मी और हिट वेव में शहर के अस्पताल परिसर मे मरीज और उसके साथ आए उनके परिजन गर्मी और हिटवेव की परेशानी को देखते हुए टेन्ट समिती कि तरफ से राजकिय चिकित्सालय मे तीन मुख्य खुली जगहो पर टेन्ट लगा कर छाया की व्यवस्था की थी एवं - पर्ची काउंटर के बाहर एंव गायनिक वार्ड मे दो बडे कुलर भी तुरंत लगवाए थे ।
ज्ञात रहे सन् 2024 मे बैगलुरू मे आयोजित हुए देश के व्यवसायीयो के समारोह मे मुकेश टाँक युवा व्यवसायी रत्न एवार्ड से सम्मानित हो चुके है।
सोजत तहसील टेन्ट एसोसिएशन के पुर्व अध्यक्ष युवा मुकेश टांक के इस महाकुंभ मे किये इस प्रयास पर भारत विकास परिषद् अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत,अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधन लाल गहलोत सचिव चेतन व्यास उपाध्यक्ष श्याम लाल व्यास, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति तंवर, राजेश तंवर,सोजत सेवा मंडल मंत्री पुष्पत राज मुणोत,अकरम खान आदि ने खुशी व्यक्त कि एंव आभार जताया।
वरिष्ठ पत्रकार चेतन जी व्यास कि रिपोर्ट