आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला ने SI को मारा थप्पड़..

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला ने SI को मारा थप्पड़..

जोधपुर -सूरसागर थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया।

 सब इंस्पेक्टर के साथ एक महिला ने हाथापाई कि साथ ही नाखून से चेहरा खरोंच दिया. अन्य आरोपियों ने जाप्ते के कांस्टेबल व महिला पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

 जैसे-तैसे पुलिस ने उन पर काबू पाया और जीप बैठाकर सभी को थाने आई. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

सब इस्पेक्टर ने बताया कि वह बुधवार को पुलिस जाप्ते के साथ वांछित आरोपी, उसकी मां और बहन की दस्तायाबी और नोटिस देने के लिए उसके घर गए थे. मौके पर आरोपी और उसकी मां पुलिस जाप्ते के साथ गाली-गलौच और धक्का मुक्की करने लगे। इस पर पुलिस दोनों को दस्तयाब कर पुलिस थाने ले आने लगी तो आरोपी महिला ने कांस्टेबल के साथ मारपीट की।

इस दौरान आरोपी की बहन ने एसआई को थप्पड़ मार दिया और नाखून से मुंह खरोंच दिया. इतना ही नहीं एएसआई के साथ भी मारपीट की।

वरिष्ठ संवाददाता ओमप्रकाश बोराणा कि रिपोर्ट